Poco X6 5G Skyline Blue Color Variant: चीनी स्मार्टफोन कंपनी पोको ने इसी साल 2024 के शुरवात में अपने ग्राहकों के लिए 12GB रैम, 64-मेगापिक्सल कैमरा और ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर के साथ Poco X6 5G नाम से एक जबरदस्त स्मार्टफोन पेश किया है। जिसे यूजर्स द्वारा काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और इसी को देखते हुए पोको ने इसके नए Skyline Blue कलर वेरिएंट को भारतीय बाजार में पेश किया है। जैसी सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में हम आपको बताने वाले है।
Poco X6 5G Skyline Blue Color Variant – Price (कीमत)
पोको ने Poco X6 5G के नए Skyline Blue Color Variant को भारतीय बाजार में पेश किया है। जो 8GB और 12GB रैम साथ ही दो स्टोरेज विकल्प के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। बात की जाये इसके कीमत की तो 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल 18,999 रुपये, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज 20,999 रुपये ,वही इसका टॉप मॉडल 12GB रैम + 512GB स्टोरेज 21,999 रुपये के कीमत में आता है।
10 मई तक मिलेगा डिस्काउंट
फ़िलहाल इस Poco X6 5G पे 4,000 रुपये का भरी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। जो सिर्फ इस महीने के 10 तारीख तक वैध है। आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट जैसी ईकॉमर्स साईट से खरीद सकते है।
स्पेसिफिकेशंस – Poco X6 5G Skyline Blue Color Variant
इस प्राइस रेंज में पोको ने इस समर्टफोन में कही सारे बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस शामिल किये है. और कंपनी ने इस फ़ोन के डिजाइन और लुक पे भी अच्छा खासा काम किया है। Poco X6 5G में 6.67 इंच का फ़्लैट एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्शन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस से समर्थित है।
बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा ऐसा ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जो OIS के सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही सेल्फी वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें कंपनी ने ऑफर किया है।
ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट वाले इस स्मार्टफोन में 5,100mAh की दमदार बैटरी मिलती है जो इसके परफॉरमेंस में चार चाँद लगा देती है। साथ इसे 67W टर्बो चार्जिंग की सुविधा के मदत से तेजी से चार्ज किया जा सकता है।
Poco X6 5G को पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग दी गई है। और इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक फीचर, फोन में डुअल स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, एक्स एक्सिस लेनियर वाइब्रेशन मोटर जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
यह डिवाइस एंड्रॉयड 13 पर आधारित MIUI 14 सॉफ्टवेयर पर काम करता है। वही इस स्मार्टफोन में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2, डुअल सिम 5G, 4GLTE जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते है।
Poco X6 5G Skyline Blue Color Variant – क्या है खास
भारतीय बाजार में इस फ़ोन को स्नोस्टॉर्म व्हाइट और मिरर ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है। और अब Skyline Blue Color को पोको ने पेश किया है जो दिखने में काफी आकर्षक और नया नजर आता है।
और पढ़ें-