Bajaj Pulsar NS400: दुनिया भर में बजाज कंपनी के गाडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। खास तौर पर भारत में इस कंपनी की लोकप्रियता ज्यादा देखने को मिलती है। इस कंपनी की बजाज प्लेटिना जैसी जबदस्त माइलेज वाली मोटरसाइकल हर किसी दिलो पर राज करती है और बजाज पल्सर का तो अलग ही रुतबा बना हुआ है। इस मोटरसाइकल ने भारत के सभी युवाओ को अपना दीवाना बना के रखा है। इसी प्रसिद्धि को देखते हुए बजाज ऑटो ने Pulsar NS400 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बनाई है। इस लेख में हम आपको इस बाइक से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। तो दोस्तों हमारे साथ आखरी तक बने रहे।
Bajaj Pulsar NS400 Launch Date in India
दोस्तों, बजाज ऑटो की Bajaj Pulsar मोटरसाइकल ज्यादातर युवाओ में काफी पसंद की जाने वाली बाइक है। जिसे हर एक युवा चलना पसंद करता है। इस बाइक के कही सारे वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है। जिसे कंपनी ने आधुनिक फीचर्स और स्पोर्टी लुक के साथ पेश किया है। और अब ये खबर सामने आई है की, इस लाइनअप में एक Bajaj Pulsar NS400 मॉडल शामिल होने जा रहा है।
सूत्रों और रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस बाइक का छोटासा टीजर अनपे सोशल मिडिया पर शेयर किया है। और जानकारी के मुताबिक इस बाइक को भारतीय बाजार में 3 मई 2024 को लॉन्च किया जाने वाला है। आइये इसके डिजाइन और फीचर्स पर एक नजर डालते है।
Bajaj Pulsar NS400 Design
टीजर में बताये गए तस्वीरों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बजाज पल्सर NS400 का डिज़ाइन Pulsar NS200 के सामान ही देखने को मिल सकता है जो देखने में आकर्षक और स्पोर्टी है। इस बाइक में LED प्रोजेक्टर लाइट्स, अपडेटेड हेडलाइट, थंडरबोल्ट स्टाइल वाले DRL, अपसाइड डाउन (USD) फोर्क, मोनो शॉक यूनिट, पेरीमीटर फ्रेम और 17-इंच के व्हील्स जैसी कही विशेषताएँ शामिल हो सकती है।
Why chase random spy shots, when we show you the biggest Pulsar ever in all its glory here.
— Bajaj Auto Ltd (@_bajaj_auto_ltd) May 1, 2024
Show your excitement and register for the live event using the link in bio.#biggestpulsar#biggestpulsarever#fastestindian#pulsar pic.twitter.com/2tQP8sC792
Bajaj Pulsar NS400 Features
बात करे दोस्तों, Bajaj Pulsar NS400 के Features की, तो कंपनी इस पॉवरफुल स्पोर्टी लुक वाले बाइक में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, (ABS) एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और साथ ही साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स ऑफर कर सकती है।
Bajaj Pulsar NS400 Engine
सामने आई रिपोर्ट और मिल रही जानकारी के हिसाब से बजाज पल्सर NS400 में 373 सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलने की उम्मीद की जा सकती है। जो 40 hp की पावर और 35 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है और कंपनी इसमें दिए गए इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ सकती है।
Bajaj Pulsar NS400 Price in India
फ़िलहाल कंपनी ने Bajaj Pulsar NS400 Price in India पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन उम्मीद है यह बाइक भारतीय बाजार में 2 लाख से 2.20 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत के आस-पास पेश की जा सकती है और इसका मुकाबला KTM 390 Duke, Triumph Speed 400 और Husqvarna Svartpilen 401 जैसी भौकालिक गाड़ियों से देखने को मिलने वाला है।
Bajaj Pulsar NS400 से जुडी और अपडेट के लिए हिन्द न्यूज़ एक्सप्रेस के साथ जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करे ताकि ऐसे ही खबरे आप तक सबसे पहले पहुंचे। धन्यवाद