9,499 रुपये में मिल रहा Vivo Y17s स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ

50 MP Camera Phone Under 10000: बीते साल वीवो ने अपने पोर्टफोलियो एक दमदार कैमरे वाला बजट स्मार्टफोन पेश किया था। जिसमे 50MP कैमरा, 5,000mAh बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे कही विशेषताएँ ऑफर की गई थी। जिसे कंपनी ने किफायती कीमत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। लेकिन फ़िलहाल वीवो ने इस फ़ोन के कीमत में और भी कटौती की है। चलिए इस खबर को विस्तार में जानते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo Y17s Price – कीमत में हुई और भी कटौती

दोस्तों, आप 10,000 से भी काम कीमत में एक बढ़िया कैमरे वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है. तो इस लेख में हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन की जानकारी देने जा रहे है। जो मात्र 9,499 रुपये 50MP कैमरा और कही तगड़े फीचर्स से लैस है। हम बात कर रहे है, Vivo Y17s Smartphone की वीवो कंपनी ने इस फोन को पिछले साल 2023 के आखिर में लॉन्च किया था। जिसे यूजर्स आज भी खरीदना पसंद करते है। इसका एक मात्र कारण इसका 50-मेगापिक्सेल का कैमरा और किफायती कीमत।

Vivo Y17s
Vivo Y17s

बात करे वीवो वाय17एस के कीमत की तो, इस स्मार्टफोन के 4GBरैम + 64GBस्टोरेज वेरिएंट को कंपनी 10,499 रुपये और 4GBरैम + 128GBस्टोरेज वेरिएंट को 11,499 रुपये के कीमत में भारतीय बाजार में पेश किया था। लेकिन कटौती के बाद इस दोनों वेरियंट के कीमत में 1,000 रुपये काम किये गए है। जिसके बाद 64GBस्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 9,499 रुपये और 128GBस्टोरेज की कीमत 10,499 रुपये हो गई है। जो आपके लिए इस अच्छी डील साबित हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo Y17s Display

वीवो का यह फ़ोन दोस्तों, फीचर्स के मामले भी सबसे अच्छा है। Vivo Y17s में 6.56 इंच का फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलता है। जो 1612 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट से समर्थित है।

Vivo Y17s Processor

मीडियाटेक ​हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर काम करता है और 4GB रैम साथ ही 64GB/128GB स्टोरेज के साथ आता है।

यह भी पढ़े- नए स्पेशल World Champions Edition के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 13 Pro Plus स्मार्टफोन, यहां जाने कीमत, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता

Vivo Y17s Camera

बात करे कैमरा की तो, वीवो ने इस स्मार्टफोन के पीछे के तरफ दो कैमरा और एक फ़्लैश लाइट दी है। जिसमे एफ/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा सेंसर लगा है और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा लेंस लगा है। वही सामने के तरफ 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया है। जिसके मदत से आप अच्छी खासी तस्वीर ले सकते है।

Vivo Y17s Battery Capacity

Vivo Y17s में दोस्तों आपको अच्छा बैटरी बैकअप मिलने वाला है। क्योकि वीवो कंपनी ने इस डिवाइस में 5,000एमएएच की दमदार बैटरी मिलती है। जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। जिससे आप इस स्मार्टफोन को तेजी से चर्च कर सकते हो।

Vivo Y17s – अन्य फीचर

Vivo Y17s में साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, कंपास और कनेक्टिविटी की बात करे तो Wi-Fi 2.4 GHz / 5 GHz, Bluetooth 5.0, USB Type-C, GPS Supported और OTG Supported जैसे काफी सारे फीचर्स शामिल है।

यह भी पढ़े- मार्केट में मचायेगा तांडव, 32MP के फ्रंट कैमरा के साथ Nothing Phone 2a का Blue वेरिएंट लॉन्च, देखे कीमत और सबकुछ

Vivo Y17s – Specifications

  • 6.56″ एचडी+ डिस्प्ले
  • मीडियाटेक हीलियो जी85
  • 50MP+8MP डुअल रियर कैमरा
  • 5,000एमएएच बैटरी
  • 15वॉट फास्ट चार्जिंग

अगर आपका बजट 10,000 का है और आपको पॉवरफुल कैमरे वाले बजट स्मार्टफोन की तलाश है। तो यह वीवो कंपनी का Vivo Y17s आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित को सकता है। ऐसे ही और अपडेट के लिए निचे दिए गए सोशल मिडिया बटन पे क्लीक कर हमसे जुड़े और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment

Nothing Phone (2a) Review: जानें कैसा है इसका रिव्यू और फीचर्स HD फोटो क्वालिटी के साथ कर देगा हैरान ये Realme 10 Pro 5G Smartphone Moto G Stylus 5G 2024: स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा जैसे फीचर्स… Samsung Galaxy F55 5G इसी महीने 17 मई को होगा भारत में लॉन्च, देखे खबर Gold Price Today: सोने के दाम में भयंकर उछाल,कीमत देख उड़ जायेंगे होश