Xiaomi 14 Civi 5G: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपने घरेलु बाजार में Civi 4 Pro नाम से अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसे लेकर बीते दिनों से खबर चल रही है की, शाओमी इसे भारतीय बाजार में भी पेश करने वाली है। यह बता दे की, कंपनी ने इसके भारत लॉन्च को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi 14 Civi 5G को TUV सर्टिफिकेशन साईट पर देखा गया है। जिससे इसके भारत लॉन्च का संकेत मिलता है। आइये दोस्तों इस खबर को विस्तार में जानते है।
जल्द भारत में लॉन्च होगा Xiaomi 14 Civi 5G
चीनी ब्रांड शाओमी ने हमेशा से भारतीय बाजार में काम बजट में प्रीमियम डिजाइन और तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन पेश किये है। जिसे भारतीय यूजर्स द्वारा काफी पसंद भी किया गया है। शाओमी के स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही चर्चा का विषय बने रहते है और बीते कही दिनों से Xiaomi 14 Civi 5G के भारतीय लॉन्च को लेकर कही सारी खबरे सामने आ रही है। जिसमे हालही में gizmochina के रिपोर्ट में बताया गया है की, इस स्मार्टफोन को TUV सर्टिफिकेशन मिला है।
रिपोर्ट के मुताबिक 24053PY09C” और “24053PY09I मॉडल नंबर से इस स्मार्टफोन की पहचान होती है। जानकारी के मुताबिक यह मोडल नंबर Xiaomi CIVI 4 Pro के बताये जा रहे है। जिससे ये कहा जा सकता है की, यह डिवाइस जल्द भारतीय बाजार में आने वाला है। फ़िलहाल इस स्मार्टफोन के फीचर्स और विशेषताओं को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है। लेकिन चीनी बाजार में लॉन्च हुए Civi 4 Pro में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर और डुअल फ्रंट कैमरा जैसे कही सारे तगड़े फीचर्स शामिल है। उम्मीद है भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल में भी सामान ही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे।
Xiaomi Civi 4 Pro Specifications
चीनी बाजार में लॉन्च हुए Civi 4 Pro में बेहतरीन डिजाइन के साथ जबरदस्त फीचर्स भी ऑफर किये गए है। जिसमे
डिस्प्ले: 6.55-इंच AMOLED घुमावदार डिस्प्ले। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 1.5K रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है।
प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस यह स्मार्टफोन LPDDR5x रैम, UFS 4.0 स्टोरेज ऑफर करता है और हाइपरओएस-आधारित एंड्रॉइड 14 पर काम करता है।
कैमरा: बात करे इसके कैमरा ऑप्शन की तो, इस डिवाइस के पीछे की तरफ 50MP का ओमनीविज़न OV50E प्राइमरी कैमरा दिया है। साथ ही 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है। वही इसके समाने के तरफ 32MP प्राइमरी लेंस और 32MP अल्ट्रा-वाइड लेंस कैमरा ऑफर किया है।
बैटरी: Civi 4 Pro स्मार्टफोन 4,700mAh के दमदार बैटरी के साथ आता है। जिसे 67W के फ़ास्ट चार्जिंग के मदत के जल्दी चार्ज किया जा सकता है।
अन्य फीचर्स: चीनी बाजार में उपलब्ध इस फ़ोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, आईआर ब्लास्टर, लीनियर मोटर, और हीट डिसिपेशन यूनिट जैसे कही फीचर्स शामिल है।
कीमत: Xiaomi Civi 4 Pro के बेस वेरियंट 12GB + 256GB की चीनी बाजार में कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,600 रुपये) बताई जा रही है।
निष्कर्ष-
- शाओमी जल्द भारतीय बाजार में Xiaomi 14 Civi 5G नाम से नया फ़ोन लॉन्च कर सकती है।
- जो चीन में लॉन्च हुए Civi 4 Pro का भारतीय वर्जन होगा।
- फ़िलहाल कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन इस डिवाइस को TUV सर्टिफिकेशन वेबसईट पर देखा गया है।
ऐसे ही अपकमिंग स्मार्टफोन अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहे। और निचे दिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करे ताकि ऐसे ही अपडेट आप तक सबसे पहले पहुंचे। धन्यवाद