लॉन्च हुआ OSM Stream City Qik थ्री-व्हीलर, सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज, 126KM की देगा रेंज, चेक करे डिटेल

OSM Stream City Qik: एक्सपोनेंट एनर्जी के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने भारतीय बाजार में अपने नए सबसे काम समय में चार्ज होने वाले इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को लॉन्च किया है। जो सिर्फ मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है साथ ही 126-किलोमीटर की लम्बी रेंज प्रदान करता है। चलिए इसकी कीमत और विशेषताओं पर एक नजर डालते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OSM Stream City Qik थ्री-व्हीलर हुआ लॉन्च

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बाजार में इलेक्ट्रिक साईकल से लेकर इलेक्ट्रिक गाड़िया तक सभी वेरियंट में मौजूद है। और हल ही में ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने बेंगलुरु में बेस्ड एनर्जी फर्म एक्सपोनेंट एनर्जी के साथ मिलकर अपना नया OSM Stream City Qik थ्री-व्हीलर पेश किया है। जो काम समय में चार्ज होकर लम्बी रेंज ऑफर करता है।

OSM Stream City Qik three-wheeler launched
OSM Stream City Qik

यानि यह थ्री-व्हीलर 0-100 प्रतिशत सिर्फ 15 मिनट में चार्ज हो जाता है। भारत के कुल 6 शहरो में मौजूद रैपिड चार्जिंग नेटवर्क के मदत से यूजर्स इसे कम समय में तेजी से चार्ज कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़े- Xiaomi 14 Civi 5G: तगड़े फीचर्स के साथ जल्द देगा भारत में दस्तक, मिला TUV सर्टिफिकेशन, चेक करे खबर

OSM Stream City Qik Range and Battery

ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर में एक्सपोनेंट का 8.8 kWh बैटरी पैक ऑफर किया है। जिसे एक्सपोनेंट के रैपिड चार्जिंग टेक्नोलॉजी के जरिए सिर्फ 15 मिनिट में फूल चार्ज किया जा सकता है। बता दे, यह थ्री-व्हीलर एक बार फूल चार्ज करने पर 126-किलोमीटर की लम्बी दुरी तय कर सकता है।

यह इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर 9.5 किलोवाट की पावर और 430 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वही इसके टॉप स्पीड की बात की जाये तो जानकारी के मुतबिक OSM Stream City Qik थ्री-व्हीलर 45-किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देता है।

बात करे सुरक्षा की, तो ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी ने इसमें ड्रम ब्रेक और 4.50 x 10 कम रोलिंग प्रतिरोध टायर दिए है। जो बेहतर ब्रेकिंग और स्थिरता प्रदान करने में सक्षम है। वही इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के समाने के तरफ फ्रंट डैम्पर और हेलिकल स्प्रिंग सस्पेंशन और पीछे रबर डैम्पर और शॉकर सस्पेंशन दिए है। साथ ही कंपनी OSM Stream City Qik पे 2,00,000 KM और 5 साल की वारंटी दे रही है।

यह भी पढ़े- OPPO A3 Pro Launch Date in India: जल्द लॉन्च होगा ओप्पो का नया स्मार्टफोन, जिसमे मिलेगा 108MP कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट, चेक करे

OSM Stream City Qik Price

कंपनी ने Stream City Qik को भारतीय बाजार में 3,24,999 रुपये के एक्स शोरूम कीमत पे पेश किया है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी इलेक्ट्रिक पैसेंजर मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए जी-जान से प्रयास कर रही है। बीते साल ही कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर में अपना पहला सर्विस सेंटर खोला है।

निष्कर्ष-

  • ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने भारतीय ग्राहकों के लिए OSM Stream City Qik इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर पेश किया है।
  • जिसमे एक्सपोनेंट का 8.8 kWh बैटरी पैक दिया है। जो मात्र 15 मिनिट में फूल चार्ज हो जाता है।
  • ये थ्री-व्हीलर 9.5 किलोवाट की पावर और 430 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है
  • यह इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर 126-किलोमीटर की लम्बी रेंज और 45-किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है।
  • OSM Stream City Qik इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर 2,00,000 KM और 5 साल की वारंटी के साथ आता है।
  • इसकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग 3,24,999 रुपये के एक्स शोरूम कीमत बताई जा रही है।

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि यह जानकारी उन्हें भी प्राप्त हो। साथ ही ऐसे ही ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी से जुडी लेटेस्ट अपडेट के लिए निचे दिए गए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment

Nothing Phone (2a) Review: जानें कैसा है इसका रिव्यू और फीचर्स HD फोटो क्वालिटी के साथ कर देगा हैरान ये Realme 10 Pro 5G Smartphone Moto G Stylus 5G 2024: स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा जैसे फीचर्स… Samsung Galaxy F55 5G इसी महीने 17 मई को होगा भारत में लॉन्च, देखे खबर Gold Price Today: सोने के दाम में भयंकर उछाल,कीमत देख उड़ जायेंगे होश