Ulefone Armor 26 Ultra: दुनियाभर में रगेड स्मार्टफोन निर्माण के लिए लोकप्रिय कंपनी Ulefone ने फिर से अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है। इस कंपनी ने Armor 26 Ultra नाम से 200-मेगापिक्सल मुख्य कैमरा और 15,600mAh के सबसे पॉवरफुल बैटरी के साथ नया स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी का दावा है ये फ़ोन बेहद कठिन परिस्थितियों में भी सर्वाइव करने की क्षमता रखता है। तो चलिए इस खबर को डिटेल में जानते है।
Ulefone Armor 26 Ultra – ने कर दी DSLR छुट्टी
दोस्तों क्या आप सोच सकते है एक स्मार्टफोन में कितनी पॉवरफुल बैटरी हो सकती है। आप बोलोगे 5000 या 6000mAh, आपको बता दे बाजार में एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है जिसमे कंपनी ने 15,600mAh की बैटरी दी है। जो 1,750 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 56 घंटे का टॉकटाइम प्रदान करती है। हम बात कर रहे है रगेड स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Ulefone के Armor 26 Ultra स्मार्टफोन की, कंपनी अपने पोर्टफोलियो में एक और जबरदस्त फोन ऐड किया है।
जिसकी खास बात दमदार कैमरा, पॉवरफुल बैटरी और अब तक के सबसे तगड़े फीचर्स है। यह डिवाइस पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68/IP69K सर्टिफाइड है. साथ ही शॉक और ड्रॉप्स का सामना करने के लिए इसे MIL-STD-810H सर्टिफाइड बिल्ड के साथ के साथ पेश किया गया है और इसमें 121dB के शक्तिशाली स्पीकर भी है।
कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने इस Ulefone Armor 26 Ultra स्मार्टफोन को दो विकल्पों में लॉंच किया है। जिसमे से एक स्टैंडर्ड मॉडल है और एक वॉकी-टॉकी (Walkie-Talkie) बताया जा रहा है। फ़िलहाल कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन के कीमत की कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन जानकारी के मुताबिक आप इस स्मार्टफोन को 13 मई से AliExpress के माध्यम से खरीद सकते है।
Ulefone Armor 26 Ultra Specifications
डिस्प्ले: Ulefone ने इस डिवाइस में 6.78-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया है। जो ट्रेडिशनल रगेड स्मार्टफोन से अलग 120Hz रिफ्रेश रेट का समर्थन करता है। साथ ही इस फोन के चारो तरफ मोटे बेजल्स देखने को मिलते है।
प्रोसेसर: 12GB रैम के साथ इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8020 5G चिपसेट ऑफर किया गया है। जो इसके प्रदर्शन को और भी बेहतरीन बनाने में मदत करता है।
रैम और स्टोरेज: Armor 26 Ultra में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर लगभग 2TB तक बढ़ा सकते है।
कैमरा: इस स्मार्टफोन की खास बात ही इसका कैमरा है। क्योकि कंपनी ने इस डिवाइस में चार कैमरा दिए है। जिसमे 200-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा सेंसर लगा है। साथ ही 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 64 मेगापिक्सल इंफ्रारेड कैमरा और एक 3.2x ऑप्टिकल जूम वाला टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। बात करे सेल्फी कैमरा की तो, 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर इसे फ्रंट में लगा है।
बैटरी: 15,600mAh की पॉवरफुल बैटरी वाला यह फ़ोन 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 33W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा प्रदान करता है। इस स्मार्टफोन के बैटरी को लेकर कंपनी ने दवा किया है। की, यह डिवाइस 1,750 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 56 घंटे का टॉकटाइम देने की क्षमता रखता है।
यह बता दे, Armor 26 Ultra के वॉकी-टॉकी मॉडल में डुअल-मोड मोबाइल रेडियो सिस्टम दिया है। जो डिजिटल और एनालॉग दोनों मोड को सपोर्ट करता है।
और अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े। हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करे।