Redmi Note 13 Pro Plus World Champions Edition: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है। शाओमी ने भी अपने Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन के World Champions Edition वेरिएंट को भारत में पेश किया है। जिसकी घोषणा कंपनी ने 30 अप्रैल 2024 को हुए स्मार्टर लिविंग इंवेंट ने पहले ही कर दी थी। बता दे दोस्तों, शाओमी और अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने कोलैबोरेशन किया है और इस वेरिएंट को भारतीय बाजार में पेश किया है। आइये इस स्मार्टफोन के कीमत, स्पेसिफिकेशन और इसकी उपलब्धता एक नजर डालते है।
Redmi Note 13 Pro Plus World Champions Edition – हुआ लॉन्च
शाओमी हमेशा से ही अपने ग्राहकों को कम बजट प्रीमियम लुक स्मार्टफोन पेश करते आ रही है। इस साल 2024 के शुरआत में ही कंपनी ने अपने Redmi Note 13 Pro Plus 5G को लॉन्च कर यूजर्स को अच्छा विकल्प प्रदान किया है। जिसको भारतीय ग्राहकों ने भी काफी ज्यादा पसंद किया है और इसी लोकप्रियता को देख कंपनी ने इस डिवाइस का वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन लॉन्च किया है।
यह एक आकर्षक डिजाइन वाला फोन है जो नीले और सफेद कलर में आता है। इस Xiaomi Redmi Note 13 Pro Plus 5G के पीछे के तरफ गोल्डन कलर में रेडमी की ब्रांडिंग और AFA लोगो डिजाइन किया गया है। साथ ही इसके कैमरा पर भी गोल्डन कलर की डिजाइन दिखाई देती है। जो दिखने में काफी अनोखी और आकर्षक दिखाई देता है।
Redmi Note 13 Pro Plus World Champions Edition – कीमत और उपलब्धता
इस वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन संस्करण की बिक्री भारतीय बाजार में 15 मई 2024 से शुरू की जाएगी। जिसे ग्राहक Amazon, Flipkart, mi.com और Xiaomi रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते है। बात करे इसके कीमत की तो, इस नए संस्करण के 12GBरैम और 512GBस्टोरेज मॉडल की कीमत 34,999 रुपये घोषित की गई है।
Xiaomi Redmi Note 13 Pro Plus 5G – की विशेषताएँ
दोस्तों अगर आपको फोटोग्राफी का बहुत शौक और आपको फोटो निकलना पसंद है तो, यह स्मार्टफोन आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है। क्योकि कंपनी ने इस डिवाइस में 200-मेगापिक्सेल का सैमसंग ISOCELL HP3 मुख्य कैमरा सेंसर ऑफर किया है जो OIS के साथ आता है। वही 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर भी इसमें दिया गया है। बात करे इसके सेल्फी कैमरा की तो, Xiaomi Redmi Note 13 Pro Plus 5G के फ्रंट में 16-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया है।
120Hz रिफ्रेश रेट वाला यह स्मार्टफोन 2712 x 1220 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 6.67-इंच के 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।
अच्छे प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा SoC प्रोसेसर दिया है और यह स्मार्टफोन हाइपरओएस, एंड्रॉइड 14 पर काम करता है। साथ ही 8GB + 12GB रैम और 256GB + 512GB स्टोरेज विकल्प के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
5000mAh की बैटरी शाओमी ने इस फोन में ऑफर की है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
वही कनेक्टिविटी की बात करे तो यह डिवाइस डुअल-सिम, 5G, WiF 6 802.11a/b/g/n/ac/ax, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, ग्लोनास, गैलीलियो और BeiDou जैसे कही विकल्प प्रदान करता है।
Xiaomi Redmi Note 13 Pro Plus 5G – स्पेसिफिकेशन
- मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा
- 6.67 इंच (16.94 सेमी)प्रदर्शन
- 200 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपीपीछे का कैमरा
- 16 एमपीसेल्फी कैमरा
- 8GB + 12GB रैम
- 256GB + 512GB स्टोरेज
- 5000 एमएएचबैटरी
- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, एआई फेस अनलॉक
- वज़न 205 ग्राम
और अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े। इस लेख को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे। धन्यवाद