IQOO Z9 Turbo Price in India: चीनी बाजार में 24 अप्रैल 2024 को लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड IQOO ने अपने नए Z9 सीरीज को पेश किया है। जिसमे कंपनी ने अपने iQoo Z9 Turbo, iQoo Z9 और iQoo Z9x ऐसे तीन डिवाइस लॉन्च किये है। आज इस लेख में हम आपको इस सीरीज के IQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। तो दोस्तों इस लेख में हमारे साथ आखरी तक बने रहे।
IQOO Z9 Turbo Price in India – भारत में IQOO Z9 टर्बो की कीमत
दोस्तों आये दिन बाजार में अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है। जिसमे सैमसंग, वनप्लस, रियलमी और वीवो जैसी कही सारी कंपनियां शामिल है। हाल-ही में वेवो के सब-ब्रांड IQOO ने चीनी बाजार में अपने नए स्मार्टफोन सीरीज का अनावरण किया है। जिसमे कंपनी ने तीन स्मार्टफोन अलग-अलग कीमत और फीचर्स के साथ पेश किया है।
बता दे, चीनी बाजार में IQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन के शुरआती 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) बताई जा रही है। वही इसके 16GB+ 256GB की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,000 रुपये) , 12GB+ 512GB वेरियंट की कीमत CNY 2,399 (लगभग 28,120 रुपये) और IQOO Z9 Turbo के टॉप मोडल यानि 16GB+ 512GB की कीमत CNY 2,599 (लगभग 29,000 रुपये) रखी गई है।
IQOO Z9 Turbo Display
इस सीरीज का IQOO Z9 Turbo सबसे प्रीमियम मोडल है जिसमे कपनी ने 6.78-इंच का फुल HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले ऑफर किया है। जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 3840Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग साथ ही 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
IQOO Z9 Turbo Processor
एंड्रॉइड 14 पर आधारित ओरिजिनओएस 4 पर यह स्मार्टफोन काम करता है। और एड्रेनो 735 GPU के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से यह डिवाइस लैस है।
IQOO Z9 Turbo Camera
IQOO Z9 Turbo 5G में कंपनी ने 1/1.95″Sony LYT-600 सेंसर, f/1.79 अपर्चर, OIS, LED फ्लैश के साथ 50-मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा दिया है। साथ ही इस डिवाइस में GC08A3 सेंसर के साथ 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और सल्फी वीडियो कॉल के लिए 16-मेगापिक्सेल सैमसंग S5K3P9 फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेंसर ऑफर किया है।
IQOO Z9 Turbo RAM and Storage
बात करे दोस्तों इस स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज की तो IQOO कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 12GB और 16GB LPDDR5x रैम के साथ 256GB और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दिया है। जो इस फ़ोन के प्रदर्शन को और अच्छा बनाने में मदत करती है। साथ इसका इस्तेमाल आप खुप सारे अप्प और फोटो स्टोअर करने के लिए कर सकते है।
IQOO Z9 Turbo Battery and Charger
अगर आपको लम्बे समय तक गेम्स खेलना या फिर मूवी देखना पसंद है। तो यह स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योकि कंपनी ने इसमें 6000mAh बैटरी दी है। जिसे 80W के फास्ट चार्जर सपोर्ट के मदत से जल्दी चार्ज किया जा सकता है। जिससे आपका समय भी बचेगा और गेम्स खेलना या फिर मूवी देखने में कोई रूकावट नहीं आएगी।
अन्य फीचर्स
IQOO Z9 Turbo 5G के अन्य फीचर्स की बात करे तो, यह स्मार्टफोन स्टीरियो स्पीकर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, इन्फ्रारेड सेंसर जैसे फीचर्स से लैस है। साथ ही कंपनी ने इसमें वाई-फाई 6 802.11 be, ब्लूटूथ 5.4, 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE और USB टाइप-C 2.0 के साथ और भी कही सारे कनेक्टिविटी फीचर्स ऑफर किये है।
IQOO Z9 Turbo Specifications
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.72-inch |
Processor | Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 |
Front Camera | 16-megapixel |
Rear Camera | 50-megapixel + 8-megapixel |
RAM | 12GB/16GB |
Storage | 256GB/512GB |
Battery Capacity | 6000mAh |
Operating System | Android 14 with Origin OS 4 |
IQOO Z9 Turbo Launch Date in India
फ़िलहाल IQOO कंपनी ने Z9 Turbo 5G को अपने घरेलू बाजार चीन में पेश किया है और IQOO Z9 Turbo Launch Date in India के बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन इस डिवाइस की भारतीय बाजार में हो रही चर्चा और इसके लोकप्रियता को देख कंपनी इसको जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।