Huawei Pura 70 Ultra: भारतीय बाजार में इन दिनों Huawei कंपनी के स्मार्टफोन का जलवा देखने को मिल रहा है। कंपनी अपने Huawei Pura 70 सीरीज के एक नहीं बल्की चार स्मार्टफोन बाजार में पेश किये है। जिसमे Pura 70, Pura 70 Pro, Pura 70 Pro+ और Pura 70 Ultra शामिल है। इस लेख में हम आपको Huawei Pura 70 सीरीज के टॉप वेरियंट यानि Pura 70 Ultra फ़ोन में मिलने वाले फीचर्स से लेकर इसके कीमत तक सारी जानकारी देने वाले है। यहां हमने वह सबकुछ बताया है जो आपको इस स्मार्टफोन के बारे में जानना जरुरी है।
Huawei Pura 70 Ultra – मार्किट में मचा रहा धूम
दोस्तों, अगर आप भी सोशल मिडिया का ज्यादा इस्तेमाल करते है और आप को भी सोशल मिडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करना पसंद है। तो जाहिर सी बात है, आपको इसके लिए एक अच्छे और तगड़े कैमरे वाले स्मार्टफोन की जरुरत होगी। अगर आप भी एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में है। जिसमे बेहतरीन फीचर्स के साथ उसका कैमरा भी दमदार हो तो, हुवाई ने आपके लिए जबरदस्त कैमरा और प्रीमियम डिजाइन वाले Huawei Pura 70 Ultra स्मार्टफोन को पेश किया है। जिसमे कंपनी ने 5,200 एमएएच की बैटरी, 100W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट और कही आधुनिक फीचर्स ऑफर किये है। चलिए इसे डिटेल में जानते है।
Huawei Pura 70 Ultra – डिस्प्ले
इस प्रीमियम डिजाइन वाले Pura 70 Ultra 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.8 इंच वाला OLED डिस्प्ले दिया है। जो 1260 X 2844 रेजोल्यूशन, 2500 निट्स की अधिकतम ब्राइनेस और 120 Hz रिफ्रेश रेट का समर्थन करता है। यह बता दे दोस्तों हुवाई कंपनी ने इस डिवाइस में पंच होल डिस्प्ले ऑफर किया है। इसका मतलब Huawei Pura 70 ultra का फ्रंट कैमरा इसके डिस्प्ले में ही दिया गया है। जो दिखने में काफी आकर्षक दिखाई देता है।
Huawei Pura 70 Ultra – प्रोसेसर
अच्छे प्रदर्शन के लिए इस स्मार्टफोन में Octa-core का सीपीयू और Kirin 9010 (7nm) का चिपसेट कंपनी ने दिया है। साथ ही यह फ़ोन हार्मनीओएस 4.2 पर काम करता है। जो इसके प्रदर्शन को और भी बेहतर बनता है।
Huawei Pura 70 Ultra – कैमरा
हुआवेई पुरा 70 अल्ट्रा का कैमरा ही इस स्मार्टफोन की पहचान बनकर समाने आया है। जिसकी चर्चा हर तरफ देखने को मिल रही है। क्योंकि कंपनी ने इस डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमे 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर + 50 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर + 40 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन के सामने के तरफ 13 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा सेंसर ऑफर किया है। जिसके मदत से आप एक बेहतरीन तस्वीर ले सकते है।
Huawei Pura 70 Ultra – बैटरी और चार्जर
इस डिवाइस की बैटरी और चार्जर की बात करे तो, इसमें 5,200 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट के साथ आती है।
Huawei Pura 70 Ultra – रैम और स्टोरेज
जानकारी के मुताबिक Huawei Pura 70 ultra 5G फ़ोन दो स्टोरेज विलल्प में पेश किया गया है। जिसमे पहला 16GB रैम + 512GB स्टोरेज और वही दूसरा 16GB रैम + 1TB स्टोरेज शामिल है। बात करे दोस्तों इस स्मार्टफोन के अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स की तो इसमेंइन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.2, WiFi, NFC, और USB-C v3.1 जसी और भी तगड़े फीचर्स शामिल है।
Huawei Pura 70 Ultra Specifications
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.8-inch OLED, 1260 x 2844 resolution |
Processor | Octa-core Kirin 9010 (7nm) |
Front Camera | 13-megapixel punch-hole camera |
Rear Camera | Triple Camera Setup: |
– 50-megapixel primary sensor | |
– 50-megapixel secondary sensor | |
– 40-megapixel rear camera | |
Battery Capacity | 5200mAh |
Charging Support | 100W wired charging, 80W wireless charging |
RAM | Two Options: |
– 16GB RAM + 512GB storage | |
– 16GB RAM + 1TB storage | |
Operating System | HarmonyOS 4.2 |
Connectivity | In-display fingerprint sensor, 4G, 5G, VoLTE, |
Bluetooth v5.2, WiFi, NFC, USB-C v3.1 |
Huawei Pura 70 Ultra Price in India
मिडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन के 16GB+512GB वेरियंट की कीमत 9,999 युआन (भारतीय बाजार में 1.15 लाख रुपये) वही इसके 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत10,999 युआन (भारतीय बाजार में लगभग 1.30 लाख रुपये) बताई जा रही है। अगर आपका बजट थोड़ा हाई है तो यह Huawei Pura 70 Ultra स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है दोस्तों।
यह जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट कर जरूर बताये साथ ऐसे ही और अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करे।