Google Pixel 8a Release Date: भारतीय यूजर्स को कही दोनों से गूगल कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन Google Pixel 8a 5G का इंतजार है। जिसको लेकर हल ही में ये खबर सामने आई है की, 14 मई 2024 को होने वाले वार्षिक Google I/O सम्मेलन में इस डिवाइस को कंपनी पेश कर सकती है। यह वार्षिक सम्मेलन रात में 10:30 बजे भारतीय समय अनुसार शुरू होगा। जिसमे कंपनी अपने Android 15 और AI Tools के साथ कई खास प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने वाली है। यह उम्मीद की जा सकती है की, इसी इवेंट में कंपनी अपने Google Pixel 8a 5G को भी लॉन्च करे। आइये दोस्तों इस खबर को विस्तार में जानते है।
Google Pixel 8a Release Date – कंपनी ने जारी किया प्रमोशनल वीडियो
दोस्तों, हालही में Google Pixel 8a Release Date को लेकर एक खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन अगले महीने होने वाले वार्षिक सम्मेलन में कई खास प्रॉडक्ट्स के साथ पेश कर सकती है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने Google Pixel 8a 5G का नया प्रमोशनल वीडियो जारी किया है। जिसमे इस डिवाइस की कुछ महत्त्वपूर्ण बाते रिवील की गई है। जिसमे देखा जा सकता है की, Google Pixel 8a 5G फ़ोन आधुनिक AI फीचर्स से लैस होने वाला है। साथी ही इसकी बनावट राउंड डिजाइन जैसी होने वाली है।
आधुनिक AI फीचर्स से लैस है – Google Pixel 8a 5G
सूत्रों और रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में कही सारे AI फीचर्स देखने को मिलने वाले है। जिसमे Best Take, Circle to Search, Call Assist और AI Audio magic Eraser Tools जैसे एआई शामिल है। यह फीचर्स Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro में भी देखने को मिलते है।
Best Take – इस एआई फीचर का इस्तेमाल कर आप कमाल का फोटोशूट कर सकते है। बता दे, इस फीचर के मदत से किसी भी ग्रुप फोटो या बर्स्ट फोटो में आये आंखें बंद या अवांछित भाव वाले चेहरों को आप ‘रिप्लेस’ सकते है।
Circle to Search – यह एआई टूल बोहोत ही शानदार टूल है। जिसका इस्तेमाल कर आप इस Google Pixel 8a 5G के स्क्रीन पर दिखाई देने वाली किसी भी टेक्स्ट, फोटो या फिर किसी भी चीज को सर्किल कर उसे सर्च कर सकते हो। यह सर्किल तो सर्च फीचर फ़िलहाल सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन और कुछ चुनिंदा पिक्सेल फ़ोन में ही देखने को मिलता है।
Call Assist – कॉल स्क्रीनिंग, कॉल ब्लॉकिंग, होल्ड म्यूजिक और कही तरह से इस फीचर को आप इस्तेमाल कर सकते है।
AI Audio Magic Eraser Tools – इस फीचर के मदत से आप किसी भी फोटो या वीडियो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते है।
Google Pixel 8a Specifications – (लीक)
बता दे, इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन सामने आई लीक के मुताबिक इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.1 इंच का फूलएचडी OLED डिस्पे होने वाला है। साथ ही यह एक पंच होल डिस्प्ले हो सकता है। जिसका मतलब इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा इसके डिस्प्ले में ही देखने को मिलेगा। वही बात करे Google Pixel 8a 5G के प्रोसेसर की तो, बताया जा रहा है। इसमें Tensor G3 प्रोसेसर हो सकता है। जिसे कंपनी सात साल के सुरक्षा अपडेट के साथ दे सकती है। 64-मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर इसमें देखने को मिल सकता है। जो कही AI फीचर्स से लैस होने वाला है।
Google Pixel 8a Launch Date
फ़िलहाल गूगल ने इसकी लॉन्च तिथि की घोषणा नहीं की है। लेकिन अगर 14 मई 2024 को हो रहे गूगल के वार्षिक सम्मेलन में कंपनी इस डिवाइस को लॉन्च करती है तो, इसकी बिक्री भी जल्द शुरू की जा सकती है। क्योकि दुनिभर के यूजर्स Google Pixel 8a 5G का लम्बे समय से इंतजार कर रहे है। और इसके लॉन्च की खबर सुन ग्राहकों में उत्साह का माहोल देखने को मिल रहा है।