शाओमी ने भारतीय बाजार में Redmi Note 13 Pro+ 5G को वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन के साथ पेश किया है।
अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) के साथ मिलकर शाओमी ने इस फोन को फिर से नए कलर विकल्प में पेश किया है।
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
कंपनी के दसवीं वर्षगांठ (Anniversary) के मौके पर AFA के साथ मिलकर शाओमी ने इसको डिजाइन किया गया है।
इस डिवाइस के रियर पैनल पर "10" नंबर अंकित है, जो लियोनेल मेस्सी के जर्सी नंबर का रिफ्रेंस हो सकता है।
इसमें डुअल-टोन डिजाइन है, जिसमें नीले और सफेद रंग की धारियां और रियर पैनल पर AFA की ब्रांडिंग देखने को मिलती है। जो AFA का प्रतिनिधित्व करती हैं।
इसके अलावा, यह फोन कस्टमाइज्ड यूआई, वॉलपेपर, और आइकन के साथ आता है। साथ ही इसे AFA ब्रांडिंग वाले विशेष बॉक्स और एक्सेसरीज के साथ पैक किया गया है।
12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश शाओमी ने इसे पेश किया है। जिसकी कीमत 37,999 रुपए राखी गई है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया है।
Learn more